Tabassum

लाइब्रेरी में जोड़ें

धड़कन


मेरे दिल की धड़कन,
क्या मेरे लिए भी कोई दिल की धड़कन है?
दूर कहीं कोई मेरा भी रहता होगा;
मेरी आवाज़ सोच कर, कोई हंस रहा होगा अकेले में कहीं!
मेरे दिल की धड़कन,
क्या मेरे लिए भी कोई दिल की धड़कन है?
जहां भी मैं लेटूंगा, मुझे एक चेहरा दिखाई देगा;
मैं कल्पना करता हूं कि यह मैं ही सोच रहा हूं कि यह हल्का होगा
मेरे दिल की धड़कन,
क्या मेरे लिए भी कोई दिल की धड़कन है?
तुम खुली आँखों से सपनों की दुनिया में भटकते रहोगे;
और आधी रात को चाँद से बातें करेंगे,
मेरे दिल की धड़कन,
क्या मेरे लिए भी कोई दिल की धड़कन है?
सुबह पलकें खुलते ही, मुझे फिर से देखने की चाहत;
आंखों से आंसू खाटू होंगे, शाम के साथ गिरकर कहीं छुप जायेंगे...
मेरा दिल धड़क रहा है तो कोई और भी मेरे लिए धड़क रहा है?
कहीं दूर कोई मेरे साथ रहता होगा...


   5
3 Comments

Mohammed urooj khan

20-Apr-2024 01:24 PM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Anjali korde

19-Apr-2024 10:20 AM

Amazing

Reply

Gunjan Kamal

18-Apr-2024 10:05 PM

👌🏻👏🏻

Reply