लाइब्रेरी में जोड़ें

राधा कृष्ण, दैनिक लेखनी प्रतियोगिता -03-Mar-2023


राधा कृष्ण 

बरसाने वाली राधा के कृष्ण  कन्हैया चितचोर
हर दिशाएं उनके प्रेम-गीत गाती सांझ या भोर
राधा मोहित होती जिसकी बांसुरी धुन सुनकर
पुष्पवृष्टि करतीं हैं ऋतुएं उनके अभिनंदन कर

एक दूजे के बिना दोनों ही लगते अधूरे अपूर्ण
कृष्ण की राधा रानी और राधा रानी के कृष्ण
प्रेम इतने कि एक दूजे के प्रति समर्पण संपूर्ण
मानो प्रेम की एक सुंदर सी उपमा राधा कृष्ण 

हाथ में हाथ लिए आंखों से आंखों के रसपान 
राधा कृष्ण की युगलजोड़ी का मन करे ध्यान
प्रेम पराकाष्ठा का गवाह वृंदावन का निधिवन
सुध-बुध बिसरा देते कृष्ण राधारानी के दर्शन 

कान्हा के नयन सागर सदृश अत्यंत ही गहरा
अत्यंत ही दुष्कर इस प्रेम -सागर में तैर पाना
राधा रानी और  कृष्ण का मिलन एक बहाना
ध्येय जगत को प्रेम के तथ्य से अवगतकराना

राधा रानी जी को तो अपने कृष्ण पर मान है
राधा रानी जी को अपने श्रीकृष्ण पे गुमान है
कृष्ण तो सदा के लिए राधा रानी की खातिर
हरपल और सर्वत्र ही श्रीकृष्ण विराजमान हैं 

राधाकृष्ण मानो आत्मा परमात्मा का मिलन
गोरी सी राधा रानी सांवले कृष्ण की दीवानी
अद्भुत अलौकिक राधाकृष्ण की प्रेम कहानी
हर शाम ही उनके लिए होती थी सुंदरसुहानी

मुरलीधर के मुरली धुन की राधा जी दीवानी
श्रीकृष्णकी मुरलीधुन पे आकर्षित राधारानी 
ख्बाव में कान्हा को पा राधा  दिल खो जाता
रोके न रुक पातीं राधा को प्यार हो ही जाता

कृष्ण अगर संगीत हैं तो सप्तसुर हैं राधारानी 
गर शहद हैं श्रीकृष्ण तो मिठास सी राधारानी 
पूर्ण हैं श्रीकृष्ण तो सर्वथा परिपूर्ण  राधारानी
श्रीकृष्ण अगर आदि हैं तो अनंत हैं राधारानी

अपार धनसंपत्ति अर्जित कर भी नही मिटती
भूख हमारे मनमस्तिष्क से कदापि तृष्णा की
जीवन का समस्त धन तो मनुष्य पा सकते हैं 
जिसने भक्तिभाव से पूजन की राधेकृष्णा की 

 ~~ राजीव भारती
 पटना बिहार ( गृह नगर)

   19
14 Comments

Gunjan Kamal

04-Mar-2023 06:27 PM

सुंदर प्रस्तुति

Reply

राजीव भारती

05-Mar-2023 05:30 PM

जी आपकी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया हेतु हृदय की अतल गहराइयों से आपका बहुत बहुत अभिनंदन।

Reply

Ajay Tiwari

04-Mar-2023 08:58 AM

Very nice

Reply

राजीव भारती

05-Mar-2023 05:29 PM

जी आपका हार्दिक स्वागत अभिनन्दन।

Reply

Punam verma

04-Mar-2023 08:19 AM

Very nice

Reply

राजीव भारती

05-Mar-2023 05:29 PM

जी आपका हार्दिक स्वागत अभिनन्दन।

Reply