BAD NIGHT shani raj-06-Jan-2023
मुश्किल होता है आज भी दिल. को समँझना की वो क्यों नहीं समँझ पायी मेरे प्यार को, आखिर कमी कहाँ रह गयी मुझसे
आज भी रातों को सो नहीं पाता हूँ मै रोता रहता हूँ ओर तरसता हूँ उसके लिए….
🇸 🇭 🇦 🇳 🇮 🇷 🇦 🇯
जब जब रात होती है मुझे तेरी याद आयी
आँखे बन्द करता हूँ सोचता हूँ तूने क्यों
कोई कसम ना निभाई,
मै तो मर जाता युही तू एक बार कह तो देती
क्यों तूने मेरी जिंदगी मौत से भी बत्तर है बनाई
आजकल करके मेरा नाश कर दिया
सपने सारो को तूने काश कर दिया
हसता खेलता था तुझसे पहले हीं मै
मेरी जिंदगी मे आकर मुझे जिन्दा लास कर दिया
कैसे मेरे उप्पर इतने इल्जाम है लगाए
ना कर सकती थी पुरे सपने फिर क्यों है जगाये
ना निकली जरा भी वफादार
छीन गया परिवार
आँसू के शिवाय कुछ ना बचा है
बस दुख है हज़ार
मेरे होते बना लिए नए नए यार
ना दिखा मेरा प्यार
लेके धोके का चाकू
कर दिया सीने के आर पार
जिन्दा हूँ मै बेसक लेकिन दिया
है मुझे मार
ओर…
जिंदगी से मेरी वो खुशीओ को मिटा गए है
मार तो दिया है मगर जलाना हमें भूल गए है
ऐसे ही भटकती रहेगी मेरी रूह
अपने इंसान होने का अश मिटा वो गए है
वो मेरे लिए मर जाने को त्यार होना
वो बात ना होने पर इतना रोना
वो जिंदगी भर की खुशी के वादे
ओर वो बिस्तर पर साथ मे सोना
दूर हो मेरे लगता है करीब है
गलती तेरी नहीं
ऐसा फूटा हुआ मेरा नसीब है
हर बुरी चीज अच्छी लगती थी तेरे होने से
ओर किसी की चिंता ना
बस डर रहता था तुझे खोने से
रात दिन पूजा पाठ है की तुझे पाने की
फिर क्यों नहीं मिलती है मुझे इतना रोने से
झुकता है आसमान
हूँ मै तेरे लिए जैसे कोई महमान
दुनिया मुझे जो भी कहले
मगर अच्छा हूँ मै इंसान
बना दिया है मुझे ऐसा की
मारे ठोकर आज मुझे ये जहान
सब है ठीक मगर
अच्छा नहीं तू इंसान
Written by shani rat
Abhilasha deshpande
15-Jan-2023 11:24 AM
Very nice
Reply
VIJAY POKHARNA "यस"
13-Jan-2023 07:55 PM
👌👌
Reply
Sachin dev
07-Jan-2023 02:14 PM
Wonderful 👍
Reply