Anam

लाइब्रेरी में जोड़ें

कबीर दास जी के दोहे



कबीरा गर्व ना कीजिये, ऊंचा देख आवास 
काल पड़ो भू लेटना, ऊपर जामी घास।। 

अर्थ :

कबीर दास जी कहते हैं कि अपनी शक्ति और संपत्ति देख कर घमंडी मत बनिए। जब इस शरीर से आत्मा निकल जाती है तो सबसे शक्तिशाली मनुष्य का देह भी धरती में डाल दिया जाता है और उसके ऊपर घास उग जाती है।

   1
0 Comments