Anam

लाइब्रेरी में जोड़ें

कबीर दास जी के दोहे



बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर।। 

अर्थ :

कबीर दास जी कहते हैं कि जिस प्रकार खजूर का पेड़ न तो राही को छाया देता है और न ही उसका फल आसानी से पाया जा सकता है। ठीक इसी तरह बड़े अर्थात शक्तिशाली व्यक्ति का कोई महत्व नहीं है, जो दूसरों के काम नहीं आ सकता।

   1
0 Comments