Kaveri Lily

लाइब्रेरी में जोड़ें

कृष्ण #कन्हैया ---🍁

थीम-->जन्माष्टमी स्पेशल
-----------------------------------(((((◆●
#
कृष्ण कन्हैया🍁
---------------------(¢●

जन्माष्टमी की शुभ बेला, बाजे ढोल मृदंग
गीत नाद गाओ ,सुनो कृष्ण कथा भी संग
गोकुल वासी नन्द के घर जब पहुंचे कृष्ण कन्हाई
देवकी की आस बंधी,यशोदा को मिली बधाई
नन्द के लाला, बाल गोपाला, वसुदेव के अष्टम पुत्र
बचपन की अनेक कथा संग, गीता का दिया जो सूत्र
बालपन से  ही कान्हा चपल चतुर विद्वान थे
मुरली वाले मनमोहन व्रज गोपियों के प्राण थे
राधा के प्रियतम थे ,रुक्मिणी के जो सम्मान थे
यदुवंश के उत्तम नायक,बलदाऊ के अरमान थे
योगराज कृष्ण ने रण में, जगत मिथ्या का ज्ञान दिया
भागवत के संग जीवन जीने का ,नव आयाम दिया
कर्मयोग ही नींव जगत का ,फल की तू उम्मीद न कर
स्वयम को जान सबसे पहले, तब दूजे का हाथ पकड़
मायाधारी, मायापति माया को ही निःसार कहें
सब संग जो रास रचावें, और निज में ध्यान धरें
त्याग,तपस्या, की जो मूरत, लांछन सब जो सह जाते
बतलाते सम्यक धर्म जो,कर्म  का मार्ग  ही समझाते
ऐसे कृष्ण कन्हाई की बाल गोपाल छवि का वंदन करो
आओ सखियों ! झूलन की डोरी , झूला के इनको नमन करो.......
-----------●
©®कावेरी लिली✍️✍️✍️🍁
Insta@Kaveri_Lily

   5
0 Comments