Ravi Goyal

लाइब्रेरी में जोड़ें

भक्ति

यह रचना मैंने अयोध्या में श्री राम मंदिर के उदघाटन के अवसर पर लिखी थी। आशा है आप सभी को पसंद आएगी।

आज दिन देखो सुहाना है आया
अयोध्या को सबने खूब सजाया
राम लला का करने को स्वागत
हर जन वहाँ दौड़ा चला आया
कर रहे थे इस दिन का इंतज़ार
आंखें थी तरसती दिल बेकरार
छलक गए अश्रु खुशी के मारे
भावनाओं का उमड़ पड़ा ज्वार
भक्ति संगीत धड़कनों ने गाया
आज दिन देखो सुहाना है आया

जाने कितने ही पड़ रहे थे अड़ंगे
होने लगे थे भाई भाई में भी दंगे
एक ऐतिहासिक फैसला आया
दुश्मन हो गए ज़मीर से ही नंगे
रोशनी हुई और हटी काली छाया
आज दिन देखो सुहाना है आया

फूलों से कर दी है सारी सजावट
सड़को पर आ गई देखो तरावट
इमारतें सारी कर रही जग मग
राम जी की सुन आने की आहट
मेघों ने भी है मंगल गान गाया
आज दिन देखो सुहाना है आया

🖋️ रवि गोयल

   19
17 Comments

Dr. Arpita Agrawal

23-Mar-2022 06:28 AM

वाह, बेहतरीन 👌👌

Reply

Ramsewak gupta

16-Oct-2021 09:42 PM

Very nice

Reply

Ankit Raj

13-Oct-2021 10:39 AM

Nice ji👍

Reply