वो पेंटिंग
वो पेंटिग भाग 2
तरु ओर संजय जिया को पाकर बहुत खुश थे भगवान का लाख लाख़ धन्यवाद जो तुम सही सलामत हो ओर जिया को गले लगा लिया तरु ने ....
मगर जिया तो किसी अलग ही दुनिया में थी शायद उसे तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हुआ
अब भी उसकी नजर उस पेंटिंग से हट नहीं रही थी
अब चलो सब वापस घर हो गया बहुत घूमना ,संजय ने गुस्से में कहा
मगर जिया बोली नहीं ये पेंटिंग ले कर ही वो घर जाएगी
तरु ने ,संजय ने उसकी बड़ी बहन ने सब तरीके से उसे समझा दिया मगर उसकी तो वहीं जीद
घर जाएगी तो पेंटिंग ले कर संजय ने दुकान वाले से उसकी कीमत पूछी ,कीमत ज्यादा नहीं थी लग भी पुरानी सी रही थी एक बड़ा सा घर उसके बाहर आंगन में बैठी एक लड़की जो शायद बहुत उदास थी
आखिर ऐसी पेंटिंग जिया लेना क्यू चाहती है माना जिया थोड़ा जीदी है पर समझाने पर समझ जाती हैं दोनों पति पत्नी एक दूसरे की तरफ देखते हैं
ओर उस पेंटिंग को खरीद ही लेते हैं और वही से वापस घर की ओर चल देते हैं
छोटा भाई ओर बड़ी बहन का सारा मजा किरकिरा हो जाने की वजह से मूड खराब हो गया
ओर वो दोनो जिया को इसके लिए ताने सुना रहे है मगर
जिया तो उस पेंटिंग को अपने हाथो में ऐसे पकड़े बैठी हुई है कि कहीं कोई उस से उसका ख़ज़ाना छीन ना ले
बाहर हॉल में लगा दो इस पेंटिंग को तरु ने संजय से कहा ,
नहीं पापा इसे हमारे कमरे में ही लगा दो ना ,जिया ने जब ये बात कही तो दोनों एक दूसरे की तरफ देखने लगे कि इसे हुआ क्या है ।
ठीक है बेटा लगा देगे मगर आप ये बताओ ,,
ऐसा है क्या इस पेंटिंग में जो तुम्हे अपने ही कमरे में लगानी है और तुमने इतनी ज़िद की इसको लेने के लिए,,,
तुम कोई खिलौना ले लेती या फिर ड्रेस ,टॉय ट्रेन, यह सब तो बढ़ो के काम की चीजें हैं फिर तुम्हें ऐसा इसमें क्या दिखा।
तरु ने जिया को अपने पास बुला पूछा
पता नहीं मम्मा, मगर मुझे यह बहुत अच्छी लग रही है अपने खिलौनों से भी ज्यादा अच्छी, अपने नए कपड़ों से भी ज्यादा अच्छी , ऐसा लग रहा है यह मेरी ही तस्वीर है ये मेरा ही घर है
अपनी सात साल की बच्ची के मुंह से ऐसी बात सुन कर
दोनों की चिंता बड़ जाती है
मगर बच्ची के मन का वहम सोच कर दोनो कुछ दिन
के लिए बात टाल जाते हैं
क्रमशः...........
@ रेणु सिंह " राधे " ✍️
Shalini Sharma
23-Sep-2021 12:01 AM
Amezing
Reply
🤫
20-Sep-2021 07:30 PM
आखिर क्यों है जिया का ऐसा बिहेव...इंटरेस्टिंग
Reply
Seema Priyadarshini sahay
19-Sep-2021 11:33 AM
बहुत ही रोचक कहानी।पढ़कर असलियत की जिज्ञासा बढ रही है। बहुत खूबसूरत और उम्दा लेखन
Reply