प्रतियोगिता का विषय : " औरत का जीवन–एक कसौटी "
1. प्रतियोगिता संक्षिप्त
दोस्तों, मानव के जन्म से लेकर उसके आगे के जीवन में औरत की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जो अपने प्यार और समर्पण से समूचे मानव और समाज का निर्माण करती है किन्तु यही समाज और मानव उसी औरत के लिए तरह-तरह के सामाजिक दायरे और
बंधनों को लागू करते हैं। औरत को अपने हर रूप में पूरे जीवन समाज की कसौटी पर खुद को खरा सिद्ध करना पड़ता है।
"औरत का जीवन—एक कसौटी" इस बारे में आपकी राय क्या है?? लिख डालिए अपने विचार कविता, कहानी और लेख के रूप में।
सभी विजेता लाइक , व्यू , शेयर और वाचिंग टाइम के आधार पर चुने जाएंगे।
3. प्रतियोगिता के पुरस्कार
(i) प्रथम विजेता को 500 रुपये,
(ii) द्वितीय विजेता को 300 रुपये और,
(iii) तृतीय विजेता को 100 रुपये से सम्मानित किया जायेगा |
(iv)इनके बाद 5 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा |