प्रतियोगिता

प्रतियोगिता का विषय : " औरत का जीवन–एक कसौटी "

1. प्रतियोगिता संक्षिप्त
दोस्तों, मानव के जन्म से लेकर उसके आगे के जीवन में औरत की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जो अपने प्यार और समर्पण से समूचे मानव और समाज का निर्माण करती है किन्तु यही समाज और मानव उसी औरत के लिए तरह-तरह के सामाजिक दायरे और बंधनों को लागू करते हैं। औरत को अपने हर रूप में पूरे जीवन समाज की कसौटी पर खुद को खरा सिद्ध करना पड़ता है। "औरत का जीवन—एक कसौटी" इस बारे में आपकी राय क्या है?? लिख डालिए अपने विचार कविता, कहानी और लेख के रूप में।

सभी विजेता लाइक , व्यू , शेयर और वाचिंग टाइम के आधार पर चुने जाएंगे।
3. प्रतियोगिता के पुरस्कार
(i) प्रथम विजेता को 500 रुपये,
(ii) द्वितीय विजेता को 300 रुपये और,
(iii) तृतीय विजेता को 100 रुपये से सम्मानित किया जायेगा |
(iv)इनके बाद 5 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा |

Competition Particulars

Registrations

Starts on 10th Dec, 2022

Submission

Ends on 25th Dec, 2022

Results

Announced on 1st Jan, 2023

असमंजस की स्थिति में संपर्क करें

Mob. no. 9310321171 Email ID

असमंजस की स्थिति में संपर्क करें

1) प्रतिभागी दी गई समय सीमा में अपना मूल कार्य प्रस्तुत करें।
2) रचना में किसी भी प्रकार की त्रुटि या अपूर्ण होने पर प्रतिभागी को प्रतियोगिता से वंचित कर दिया जायेगा।

Term and condition apply

×